18 विद्यालयों को मिली स्मार्ट बोर्ड की सौगात

जासं घोरावल (सोनभद्र) सीएसआर मद से लैंको पावर लिमिटेड अनपरा ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:43 PM (IST)
18 विद्यालयों को मिली स्मार्ट बोर्ड की सौगात
18 विद्यालयों को मिली स्मार्ट बोर्ड की सौगात

जासं, घोरावल (सोनभद्र) : सीएसआर मद से लैंको पावर लिमिटेड अनपरा ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के सहयोग से घोरावल ब्लाक के कुल 18 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास विद स्मार्ट बोर्ड की सौगात दी है। मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के प्रशिक्षण में आईसोलेशन टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड की तकनीकी टीम ने उसका प्रशिक्षण लाभान्वित विद्यालयों के शिक्षकों को दिया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत घोरावल अध्यक्ष राजेश कुमार उमर ने मां वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व लैंको पावर लिमिटेड के प्रति आभार जताया। कहा कि आगे भी हमारे क्षेत्र के विद्यालयों को लाभान्वित करें। स्वागत राज्य संदर्भदाता समूह के सदस्य संजय मिश्रा व विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन टीम एआरपी के शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी व अखिलेश सिंह ने संयुक्त रुप से किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने स्मार्ट बोर्ड की जानकारी दी गई। यहां अध्यापक शिवशंकर, दीपक त्रिपाठी, अरूण सिंह, सुनील माथुर, वर्तिका आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी