बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई पुण्य तिथि

जागरण संवाददाता सोनभद्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसंघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:06 PM (IST)
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई पुण्य तिथि
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई पुण्य तिथि

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसंघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में सभी 1475 बूथों पर मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी केके सिंह मौजूद रहे। जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि केके सिंह व जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने बताया कि जनपद के सभी बूथों पर आज से पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू होगा। बताया कि पूरे देश में 30 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म छह जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। डा. मुखर्जी बाल्यकाल से ही अति मेधावी छात्र रहे। डाक्टर की उपाधि प्राप्त करने के बाद मुखर्जी ने शैक्षिक क्षेत्र में कार्य किया लेकिन देशभक्ति से ओत-प्रोत मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। डाक्टर साहब ने देशहित में अनेकों कार्य किए जिन्हें भुला पाना कठिन ही नही बल्कि असम्भव है। हम सभी को डा. मुखर्जी के जीवन तथा उनके कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। अत: देशहित को ध्यान में रखकर कार्य करें और देश में सुशासन स्थापित करने के लिए निरन्तर परिश्रम करें। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान व दो निशान का विरोध किया, जिसके फलस्वरूप तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डाक्टर साहब को जेल भेजने का काम किया और उन्हें यातनायें भी दी गयी। डाक्टर साहब सदैव ही देश की एकात्मकता एवं संस्कृति की रक्षा के लिये समर्पित रहे। देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिये डाक्टर साहब ने स्वयं का बलिदान किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, नागेश्वर देव पाण्डेय, गोविन्द यादव, उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाष दूबे, अभिशेक सिंह चन्देल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निशाद, कमलेष चैबे, अनूप तिवारी, संतोश शुक्ला, अजीत रावत आदि रहे। इसी तरह राब‌र्ट्सगंज स्थित कैंप कार्यालय पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक्टर साहब की जीवन देश को समर्पित रहा।

chat bot
आपका साथी