बीडीओ राब‌र्ट्सगंज व चोपन को कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबु ने गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 05:50 PM (IST)
बीडीओ राब‌र्ट्सगंज व चोपन को कारण बताओ नोटिस
बीडीओ राब‌र्ट्सगंज व चोपन को कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिलाधिकारी टीके शिबु ने गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर खंड विकास अधिकारी चोपन व प्रभारी खंड विकास अधिकारी राब‌र्ट्सगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया। ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में कागजी खानापूर्ति करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

इस दौरान डीएम टीके शिबु ने विकास खंडवार इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में खंड विकास अधिकारियों से जानकारी ली। यह तथ्य प्रकाश में आया कि विकास खंड चोपन, राब‌र्ट्सगंज की प्रगति धीमी है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए चोपन ब्लाक के खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, राब‌र्ट्सगंज प्रभारी खंड विकास अधिकारी कृपा शंकर शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत विकास योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। गांवों के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और कागजी खानापूर्ति करके कार्य न किया जाए, जो भी निर्माण कार्य हों, वास्तविक रूप से धरातल पर दिखें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा यदि ग्राम पंचायतों के विकास कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है, तो उनके विरूद्ध आरोप पत्र बनाकर प्रस्तुत किया जाए, ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यों की प्रगति की निरंतर अपने स्तर से समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का मेरे द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि डीसी मनरेगा से कार्यों के प्रगति की जानकारी ली, तो डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि विकास खंड म्योरपुर की प्रगति धीमी है। इस डीएम ने बीडीओ म्योरपुर को मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, एडीएम राकेश सिंह, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, डीआईओएस रवि शंकर, बीएसए हरिवंश, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ अजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी