दुकानों ने भाड़ा माफ करने की उठाई मांग

जासं डाला (सोनभद्र) कोरोना महामारी के दौर में बंद चल रही दुकानों का किराए का भुगतान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:46 PM (IST)
दुकानों ने भाड़ा माफ करने की उठाई मांग
दुकानों ने भाड़ा माफ करने की उठाई मांग

जासं, डाला (सोनभद्र) : कोरोना महामारी के दौर में बंद चल रही दुकानों का किराए का भुगतान दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जिसको लेकर दुकानदारो ने बंदी के दौरान का किराया माफ किए जाने की गुहार अल्ट्राटेक प्रबंधन से की है। कोरोना के दौर से में बंद चल रही दुकानदारो के सामने जहां रोजी-रोटी की समस्या गहराती जा रहा है। वहीं भाड़े पर लेकर दुकान चलाने वाले दुकानदारों के लिए बंदी के दौर में किराया दे पाना संभवन नहीं हो पा रहा है। लाकडाउन के दौरान स्थानीय बाजार में मेडिकल की दुकानो को छोड़कर शेष दुकानें पूरी तरह बंद चल रही हैं। यदा कदा ही कुछ जरूरी दुकानें खुल रहीं हैं। स्थानीय बाजार में बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानों को भाड़े पर लेकर चलाते हैं, जिसमें सबसे अधिक दुकाने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की हैं। लगभग 73 दुकानों को भाड़ा पर लेकर दुकानदार चलाते हैं। दुकानदार अमृतलाल, डा. ब्रिजेश, संतोष, गुलाम मुस्तफा, अन्नू गुप्ता, पियूष, अभय पाण्डेय, अमित शर्मा, विनय गुप्ता आदि ने बताया कि कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन के निर्देश पर दुकानो को पूरी तरह बंद किया गया है। बंद दुकानों से एक रुपये की आमद न होने से घर का खर्च चला पाना मुश्किल हो गया है।

chat bot
आपका साथी