हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

नगर क्षेत्र में हनुमान जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गो पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्री राम बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा मेन चौक से निकाली गई जो पूरब मोहाल पुराना सिनेमा हाल होते हुए मंदिर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 08:22 PM (IST)
हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र/शक्तिनगर : जिले में हनुमान जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान राब‌र्ट्सगंज नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा मेन चौक से निकाली गई जो पूरब मोहाल, पुराना सिनेमा हाल, होते हुए मंदिर पहुंची। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर छेदीलाल मोदनवाल, रामजी मोदनवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, संगम गुप्ता, विनोद कनोडिया, राजाराम केशरी, राजीव अग्रहरि, प्रकाश केशरी, देवेंद्र गुप्ता, किशोरी, प्रकाश श्रीवास्तव, सरोज केशरी, जगदंबा उमर, पुष्पा, चंदा आदि लोग शोभा यात्रा में शामिल रहे। इसी तरह शक्तिनगर में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का अछ्वुत नजारा पीडब्ल्यूडी मोड़ पर देखने को मिला। पूरा क्षेत्र अबीर, गुलाल के साथ केसरिया रंग से पटा रहा। वाद्ययंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

सुबह से ही बीना-बांसी से लेकर उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित आंबेडकर नगर, खड़िया परियोजना एवं एनटीपीसी के आवासीय कालोनी समेत चिल्काटांड़, निमियाटांड़, कोटा बस्ती, बस स्टैंड बाजार, बलियानाला, शिवाजी नगर, भवानीनगर, खड़िया बाजार, मर्रक, मिसरा, कोहरौल केसरिया रंग से पटा रहा। शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की संख्या इतनी थी कि हर तरह हुजूम ही दिख रहा था। बुढ़े, युवक व बच्चों के साथ महिलाओं ने भी शोभायात्रा में भारी उत्साह के साथ शिरकत किया। शोभायात्रा में शामिल तमाम देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान युवाओं ने शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। दोपहर होते ही सभी क्षेत्रों से निकलने वाली झांकियां अपने क्षेत्र का भ्रमण कर पीडब्ल्यूडी मोड़ पहुंची। जहां शोभायात्रा केंद्रीय समिति के आरएन पाठक, अजीत तिवारी, सन्नीशरण, प्रशांत श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सिंह, हेमंत मिश्रा, मोहन गुप्ता, शिवकुमार सिंह, उदीत पटेल, विजय दुबे, रविद्र यादव, गणेश प्रसाद, गुप्तेश्वर सोनी, बलवंत सिंह, पवन उपाध्याय, योगेश, राजू सिंह, बब्लू जायसवाल आदि ने सभी झांकियों व श्रद्धालुओं का पीडब्ल्यूडी मोड़ पर स्वागत किया। वहां से झांकी व शोभायात्रा हनुमान मंदिर होते हुए ज्वालामुखी मंदिर की ओर प्रस्थान किया। वाराणसी से आए गंगा आरती के विप्र विद्वतजनों द्वारा ज्वालामुखी मंदिर पर आरती किए जाने के पश्चात शोभायात्रा व झांकियों का विसर्जन किया गया। महिलाओं की रही भागीदारी

शोभायात्रा में सभी क्षेत्रों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खड़िया बाजार हनुमान मंदिर से सत्यदेव महाराजजी ने शोभायात्रा को रवाना किया। खड़िया बाजार से सन्नीशरण, शिव कुमार सिंह, प्रदीप वर्मा, संकठा पांडेय, भूषण अग्रवाल, प्रवीण पटेल की अगुआई में निकली आकर्षक शोभायात्रा में शामिल महिलाएं भी चार किलोमीटर पैदल दूरी तय कर पीडब्ल्यूडी मोड़ पहुंची। जहां से समूह में झांकियों के साथ हनुमान मंदिर व ज्वालामुखी गई। मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रहा बंद

सभी सेक्टरों से निकली झांकियां जब शक्तिनगर पीडब्ल्यूडी मोड़ पहुंचने लगी तब पुलिस ने शक्तिनगर-वाराणसी मार्ग पर कोल परिवहन में लगे वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया। छोटे वाहन एवं एम्बुलेंस का आवागमन जारी रहा। शाम सात बजे के बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। शोभायात्रा में गंगा-जमुनी तहजीब

शोभायात्रा के मुद्देनजर जगह-जगह शीतल जल, शरबत, जलपान आदि के स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते श्रद्धालुओं की आवभगत की। कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा, शिवसेना सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ भाग लिया। सेल्फी लेने की रही होड़

शोभायात्रा में शामिल अधिकांशत: युवा व महिलाएं भीड़ एवं झांकी के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मचाई रहीं। श्रद्धालु तस्वीरें कैद कर दूर-दराज में रह रहे अपने परिचितों व परिजनों को यहां की अलौकिक छटा दिखाते रहे।

chat bot
आपका साथी