अग्रसेन जयंती पर वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित विजयगढ़ वाटिका में पूर्व की भांति अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की जयंती धूम धाम से मनाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही आयोजकों द्वारा समाज के वरिष्ठ जन ओमप्रकाश जालान केशव अग्रवाल मुन्नीलाल अग्रवाल आदि को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:46 PM (IST)
अग्रसेन जयंती पर वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित
अग्रसेन जयंती पर वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित विजयगढ़ वाटिका में पूर्व की भांति अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की जयंती धूम धाम से मनाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही आयोजकों द्वारा समाज के वरिष्ठ जन ओमप्रकाश जालान, केशव अग्रवाल, मुन्नीलाल अग्रवाल आदि को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। रतन लाल गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज हैं। हम महाराजा अग्रसेन के वंशज हैं और महाराजा अग्रसेन प्रभू श्री राम के बड़े बेटे कुश के वंश में जन्मे थे। इस प्रकार अग्रवाल समाज सूर्यवंश से जुदा हुआ समाज है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली होने के साथ ही मेहनती और अच्छी सोच के हैं। यही कारण है कि अब हमारे समाज के बच्चे शिक्षा, उच्च स्तरीय नौकरियों एवं अन्य क्षेत्रों में देश और समाज का नाम ऊंचा कर रहे है। गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज की बच्चियां भी अत्याधिक प्रतिभाशाली हैं और समाज को उन पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने समाज से आग्रह किया की बेटों के साथ ही बेटियों को भी हर वह सुख साधन उपलब्ध कराएं जिसकी उन्हें •ारूरत हो। ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज हर तरह से सक्षम समाज है। लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में यह समाज आज भी काफी पिछड़ा है। उन्होंने समाज की एकजुटता को •ारूरी बताते हुए कहा कि समाज में बंटवारा नहीं होना चाहिए। कहा कि पहले अग्रवाल समाज खुद एकजुट हो और उसके बाद वैश्य समाज को एकजुट करे। इस मौके पर धर्मराज जैन, राजेश बंसल, पवन जैन, आशीष अग्रवाल, शिव सांवरिया, विनोद झुनझुनवाला, विजय कानोडिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी