पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए ब्लाकवार जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त की है। बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट अपने पूरे जोन में तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के तहत आने वाले समस्त मतदेय स्थलों पर शांति व्यवस्था कायम रखने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने तथा मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री सहित मतदान स्थलों पर ले जाने तथा मतदान के उपरांत निर्धारित मतगणना केंद्रों पर वापस मतपेटी जमा कराने के लिए पूर्णत उत्तरदायी होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:18 PM (IST)
पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए ब्लाकवार जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त की है। बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट अपने पूरे जोन में तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के तहत आने वाले समस्त मतदेय स्थलों पर शांति व्यवस्था कायम रखने, स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने तथा मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री सहित मतदान स्थलों पर ले जाने तथा मतदान के उपरांत निर्धारित मतगणना केंद्रों पर वापस मतपेटी जमा कराने के लिए पूर्णत: उत्तरदायी होंगे। समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बिना आज्ञा के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें। इसके अलावा वह अपना मोबाइल फोन नहीं बंद करेंगे।

ये बने जोनल मजिस्ट्रेट

तरूण चर्तुवेदी, त्रिलोकनाथ झा, डा. राकेन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार गौतम, रविन्द्र यादव, मो. जमीलुद्दीन, रामदास, अनिल कुमार तिवारी, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट

शैलेश चर्तुवेदी, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, रमन, अरविंद सिंह चौहान, डा. अरविंद कुवर, श्याम चरण सिंह, श्याम विलाश त्रिपाठी, सुनील कुमार राव, सूर्यदेव राम, सुरेश चंद्र कनौजिया, नरेंद्र कुमार लाल, विनय कुमार श्रीवास्तव, यजुवेन्द्र नाथ, उमेश प्रसाद शुक्ला, प्रेम शंकर यादव, बृजेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, संजय कुमार,संतोष कुमार गुप्ता, संदीप शुक्ला व अनिल कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी