क्रय केंद्र पर करें समुचित व्यवस्था: एसडीएम

दुद्धी ब्लाक के सलैयाडीह गेहूं क्रय केंद्र का सोमवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी को क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को पहले सैनिटाइज कराए जाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:56 PM (IST)
क्रय केंद्र पर करें समुचित व्यवस्था: एसडीएम
क्रय केंद्र पर करें समुचित व्यवस्था: एसडीएम

जागरण संवाददाता, महुली(सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के सलैयाडीह गेहूं क्रय केंद्र का सोमवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी को क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को पहले सैनिटाइज कराए जाने का निर्देश दिया। क्रय केंद्र पर बैठने के लिए समुचित व्यवस्था गुड़ व पानी रखने को निर्देशित किया।

एसडीएम ने का कि किसानों को गेहूं बेचने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक कुल 38 किसानों का टोकन दिया गया है। इसमें से 32 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है। 560 क्विटल गेहूं का उठान किया गया है। एसडीएम ने कहा कि गेहूं का उठान कराए जाने के लिए संबंधित ठेकेदार और डिप्टी आरएमओ से वार्ता की जाएगी। इससे कि समय से उठान की जा सके और किसानों की गेहूं खरीद हो सके।

chat bot
आपका साथी