संघर्ष मोर्चा ने दुद्धी को जिला बनाने की उठाई आवाज

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को जिला बनाओ विकास कराअ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:48 PM (IST)
संघर्ष मोर्चा ने दुद्धी को जिला बनाने की उठाई आवाज
संघर्ष मोर्चा ने दुद्धी को जिला बनाने की उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को जिला बनाओ विकास कराओ की आवाज बुलंद की। अधिवक्ताओं ने मोर्चा के सैकड़ो सदस्यों के साथ न्यायिक कार्य से विरत रहकर कोर्ट परिसर के मेन गेट पर जिला बनाओ विकास कराओ के नारे के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि सरकार में आते ही दुद्धी को जिला बनाना है, लेकिन आज तक वादा खोखला ही साबित हुआ है।

दुरूह क्षेत्र होने के साथ-साथ यहां प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है। शासकीय तथा गैर शासकीय राष्ट्रीय स्तर की कई फैक्ट्रियां हैं। देश की विद्युत आवश्यकताओं का 10 प्रतिशत उत्पादन इसी क्षेत्र से होता है। ओबरा को तहसील, कोन को ब्लाक समेत कई नए थाने बनाये जाने के बाद भी दुद्धी को जिला घोषित न कर सरकार द्वारा वादा खिलाफी की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक दुद्धी को जिला नही बना दिया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और आगामी विस चुनाव में जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर दुद्धी बार अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, अरुणोदय जौहरी, प्रभु सिंह, उदय मौर्या, सत्यनारायण यादव, रामजी पांडेय, संतोष कुमार, रेणुवंती शाह, दिनेश कुमार सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी