कार्य में लापरवाही पर 12 सचिवों का रोका गया वेतन

जागरण संवाददाता सोनभद्र सामुदायिक शौचालय व कंपोस्ट पिट निर्माण में लापरवाही बरतने पर नग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:34 PM (IST)
कार्य में लापरवाही पर 12 सचिवों का रोका गया वेतन
कार्य में लापरवाही पर 12 सचिवों का रोका गया वेतन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सामुदायिक शौचालय व कंपोस्ट पिट निर्माण में लापरवाही बरतने पर नगवां व चतरा ब्लाक के एक सचिव को छोड़कर सभी के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया गया। कार्रवाई के जद में कुल 15 सचिव आए हैं, जिसमें से तीन सचिवों का एक वेतन वृद्धि पर अस्थाई रोक व 12 सचिवों के वेतन आहरण पर रोक लगाया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार को नगवां व चतरा ब्लाक में सामुदायिक शौचालय व कंपोस्ट पिट निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने किया। समीक्षा बैठक में नगवां व चतरा ब्लाक में सामुदायिक शौचालय व कंपोस्ट पिट निर्माण की गति अत्यंत धीमा होने पर डीपीआरओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण में तेजी न आने तक सभी का वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए।

ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं कंपोस्ट पिट निर्माण में गति प्रदान करने के लिए विकास खंड चतरा एवं नगवां के सभी ग्राम प्रधान तथा सचिव की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित डीपीआरसी सेंटर में डीपीआरओ विशाल सिंह ने ली। बैठक में ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के फोटो को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। नगवां ब्लाक के सचिव सुजीत कुमार का कार्य अच्छा पाया गया, जिन पर उनको प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सचिव विनीत मौर्य, जगदीश व शिवकुमार का एक वेतन वृद्धि अस्थाई रूप से बाधित करने का निर्देशित डीपीआरओ ने दिया। इसी प्रकार चतरा ब्लाक के सभी सचिवों का वेतन अग्रिम आदेश रोकने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सुधाकर राम, अनिल केशरी, किरण सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी