9208 पद के सापेक्ष 26 हजार बिके नामांकन पत्र

सोनभद्र में पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 9208 पद हैं। इसके सापेक्ष कुल 26 हजार 162 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। मतलब साफ है कि हर पद पर कांटे की टक्कर होगी। जिसका नजारा शनिवार को जिले के सभी दस ब्लाकों पर देखने को मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:44 PM (IST)
9208 पद के सापेक्ष 26 हजार बिके नामांकन पत्र
9208 पद के सापेक्ष 26 हजार बिके नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोनभद्र में पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 9208 पद हैं। इसके सापेक्ष कुल 26 हजार 162 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। मतलब साफ है कि हर पद पर कांटे की टक्कर होगी। जिसका नजारा शनिवार को जिले के सभी दस ब्लाकों पर देखने को मिला है। सभी लोग समय से अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए कड़ाके की धूप की परवाह किए बगैन कतार में लगे रहे, ताकि उनका नामांकन पत्र समय से जमा हो सके। गांव का मुखिया बनने का सपना

जिले में ग्राम प्रधान के कुल 629 पद है। गांव का मुखिया बनने का सपना हर कोई संजोता है। अब जब मौका मिला है तो पीछे कैसे रहते। यही कारण है कि जिले में सबसे अधिक नामांकन पत्र ग्राम प्रधान के लिए बिका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के दस ब्लाकों में ग्राम प्रधान पद के लिए कुल सात हजार 862 नामांकन पत्र की बिक्री हुई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11 हजार 844 नामांकन पत्र की बिक्री की गई है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांग बढ़ी जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 31 पद है। जिसके सापेक्ष एक हजार 83 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 781 पद के सापेक्ष 5373 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि इस बार नामांकन पत्रों की बिक्री अधिक होने के कारण ही नामांकन के पहले दिन सभी ब्लाकों पर भीड़ रही। दूसरे दिन भी ब्लाकों पर पत्र जमा करने वालों की संख्या अधिक ही होने वाली है। ..................

आंकड़ों में पद-- नामांकन पत्र बिक्री

जिला पंचायद सदस्य : 31-- 1083

ग्राम प्रधान : 629 --- 7862

ग्राम पंचायत सदस्य : 7767 -- 11844

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 781 -- 5373

chat bot
आपका साथी