राख उपयोगिता बढ़ाने पर रिहंद प्रबंधन गंभीर

जासं अनपरा (सोनभद्र) सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की रिहंद इकाई ने परियोजन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:56 AM (IST)
राख उपयोगिता बढ़ाने पर रिहंद प्रबंधन गंभीर
राख उपयोगिता बढ़ाने पर रिहंद प्रबंधन गंभीर

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की रिहंद इकाई ने परियोजना से निकलने वाली राख के समुचित उपयोग के लिए एनजी गधिया के साथ राख परिवहन का अनुबंध किया है। इसके तहत रिहंद परियोजना से एनएचएआइ के वाराणसी रिग रोड प्रोजेक्ट फेस-2, पैकेज-1 के अंतर्गत एनएच-56 एवं एनएच-2 को जोड़ने वाले फोरलेन सड़क निर्माण में 2.75 लाख सीयूएम राख भेजी जाएगी। इस अनुबंध से रिहंद की राख उपयोगिता के स्तर में काफी वृद्धि होगी। इस अनुबंध के तहत गुरुवार को राख की पहली खेप को मुख्य महाप्रबंधक अनंत चरण साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें महाप्रबंधक केएन रेडी, केसी त्रिपाठी, अमित धीमान, राघवेंद्र नारायण, एनजी गधिया के प्रतिनिधि लोकेश कुमार, ललित कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी