अनपरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा का शुभारंभ

जागरण संवाददाता शक्तिनगर (सोनभद्र) धनबाद रेल मंडल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को ऊ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:10 AM (IST)
अनपरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा का शुभारंभ
अनपरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को ऊर्जांचल के सभी रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया। रेलवे दोहरीकरण एवं अन्य सभी निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और अनपरा स्टेशन पर आरक्षण सुविधा का शुभारंभ किए। डीआरएम अपने सैलून से लाव-लश्कर के साथ सुबह सिगरौली पहुंचे। वहां से महदेइया कोलयार्ड में अधिकारियों से वार्ता कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। महदेइया-सिगरौली के बीच किए गये रेलवे दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का अवलोकन किया।

-

उन्होने रियर विडो से सिगरौली, करैला रोड, अनपरा, कृष्णशिला रेल खंडों का निरीक्षण करते हुए शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के कार्य प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों को कार्य में गति लाने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छता आदि का निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर को सुझाव दिए। स्थानीय नागरिकों की वर्षों से की जा रही मांग पर अनपरा रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू कराए। उन्होने एनटीपीसी विध्यनगर पहुंचकर प्रबंधन से वार्ता कर परियोजना के राख ढुलाई के कार्यों के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की।

chat bot
आपका साथी