परियोजनाओं में भी किया गया ध्वजारोहण

जासंशक्तिनगर एनटीपीसी-सिगरौली विद्युत गृह के एनटीपीसी-सिगरौली विद्युत गृह के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीजीएम देवाशीष चट्टोपाध्याय व संत जोसेफ स्कूल में मुख्य अतिथि रश्मि श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड ने ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:42 PM (IST)
परियोजनाओं में भी किया गया ध्वजारोहण
परियोजनाओं में भी किया गया ध्वजारोहण

जासं,शक्तिनगर : एनटीपीसी-सिगरौली विद्युत गृह के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीजीएम देवाशीष चट्टोपाध्याय व संत जोसेफ स्कूल में मुख्य अतिथि रश्मि श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड ने ध्वजारोहण किया। संचालन डा. योगेंद्र वीएस तिवारी ने किया। एनटीपीसी के जीएम देवाशीष चट्टोपाध्याय ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में, एनसीएल खड़िया परियोजना के जीएम अमरनाथ पांडेय ,एसएसजी कोचिग सेंटर के निदेशक टी सिंह , आइसेकी के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, अपना दल कार्यालय में तहसील उपाध्यक्ष उदित पटेल एवं जोन अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। चिल्काडांड़ पंचायत भवन पर ग्रामप्रधान रवींद्र यादव, राजीव गांधी मार्केट में व्यापार मंडल अध्यक्ष अयोध्या गुप्ता, चिल्काटाड़ बाजार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने राष्ट़ीय ध्वज फहराया। थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, बीना पुलिस चौकी में ज्ञानेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

विद्यालयों में रही रौनक

केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर में प्रधानाचार्य रवींद्र राम, विवेकानंद, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, राजकीय इंटरमीडिएट कालेज शक्तिनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव एवं डीएवी स्कूल खड़िया मे प्रधानाचार्य संध्या पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अनपरा : अनपरा तापीय परियोजना प्रांगण में सीजीएम एचपी सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य फादर राबर्ट सुनील नोरोन्हा ने ध्वजारोहण किया। संचालन अलका अरोड़ा ने किया। इस दौरान सिस्टर रजनी, मेरी, सृष्टिधर महतो, ओम प्रकाश राय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, स्नेह भट, सुष्मिता भारती आदि उपस्थित रहें। डीएवी बीना में प्रोजेक्ट आफिसर राजेंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य एके सिंह , डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में प्रधानाचार्य बीके सिंह ,डीएवी परासी-ककरी में प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ,एसएस पब्लिक स्कूल डिबुलगंज में प्रबंधक शायरा खान, प्रधानाचार्य आलम खान व डा. आंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा में प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

रेणुकूट : नगर में स्थित औद्योगिक संस्थान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इकाई प्रमुख जेपीएन सिंह ने ध्वजारोहण किया। हिडाल्को प्रशासनिक लान में मुख्य अतिथि हिडाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन. नागेश ने ध्वजारोहण किया। संचालन राजेश सिंह इंदोलिया ने किया। इस मौके पर सतीश आनंद, शब्देंदु मोहन, जगन्नाथ नायक, संजीव राजदेरकर मौजूद रहे। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बीजपुर : डीएवी रिहंद में प्रधानाचार्य राजकुमार ने ध्वजारोहण किया। रामअवध सिंह महाविद्यालय एवं प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कालेज जरहां में अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया। हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर में रामजियावन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी