लापरवाही पर खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने शनिवार को तहसील मुख्यालय एवं आसपास के दुकानों में गंदगी खाद्य नियमावली का पालन न कराने पर खाद्य निरीक्षक मयंक शंकर दुबे के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति संबंधित अधिकारियों से की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:54 PM (IST)
लापरवाही पर खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
लापरवाही पर खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने शनिवार को तहसील मुख्यालय एवं आसपास के दुकानों में गंदगी, खाद्य नियमावली का पालन न कराने पर खाद्य निरीक्षक मयंक शंकर दुबे के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति संबंधित अधिकारियों से की। कहा कि खान-पान के दुकानों पर तय मानक के अनुसार कार्य हो, अगर कोई इसमें लापरवाही बरतता है तो संबंधितों पर कार्रवाई होगी। एसडीएम शनिवार की सुबह से ही तेवर में दिखे। पिपरी आवास से निकलते ही रेणुकूट मुख्य मार्ग पर पाइप से पानी गिराते देख उन्होंने दुकानदार को जमकर फटकार लगाते हुए राष्ट्रीय क्षति का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी देते हुए उसके पाइप आदि को जब्त कर लिया। इसके बाद तहसील मुख्यालय पर आते वक्त मंडी समिति के पास एक आइसक्रीम फैक्ट्री पर धमक पड़े। वहां गंदगी का अंबार देख उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया। वहां सब्जी के किसानों, अढ़तियों एवं फुटकर दुकानदारों की बगैर मास्क एवं शारीरिक दूरी के कोविड नियमावली का धज्जी उड़ते देख भड़क गए। एसडीएम ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कड़े शब्दों में चेताया कि रविवार से मंडी परिसर में उसी अढ़तिया का आढ़त लगेगा जो कोविड नियमावली के तहत शरीरिक दुरी एवं मास्क समेत अन्य नियमों का पालन करते मिलेगा। परिसर में बगैर मास्क का कोई दिखा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ जुर्माना की वसूली की जाएगी। इसके बाद जब वह नगर की ओर बढ़े तो बस स्टैंड के समीप एक दुकानदार को खुले में खाद्य सामग्री बेचते देख न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसका शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। इसी तरह कई अन्य दुकानदारों को भी चेतवानी देते हुए एसडीएम ने कहा कि इसके बाद कोई माफी नहीं होगी। वहीं धनौरा गांव में गेंहू की फसल की क्राफ्ट कटिग कराने के साथ ही दुद्धी एवं विढमगंज क्षेत्र के कई गांवों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीओ रामआशीष यादव एवं पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने एवं कोविड नियमावली का अनुपालन की अपील की।

chat bot
आपका साथी