तीन सौ लाभार्थियों में दिया गया राशन कार्ड

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों तक राशन पहुंचाकर, उनका पेट भरने का कार्य किया है। जो किसी पूर्ववर्ती सरकारों ने नही की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:56 PM (IST)
तीन सौ लाभार्थियों में दिया गया राशन कार्ड
तीन सौ लाभार्थियों में दिया गया राशन कार्ड

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : केंद्र व प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों तक राशन पहुंचाकर, उनका पेट भरने का कार्य किया है। जो किसी पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया। उक्त बातें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सहकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी के चेयरमैन रामेश्वर राय ने कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की लोकप्रिय सरकारों ने आम आदमी के हित से जुड़ी तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है। अब कोई भी रिटेलर गरीबों के हक का राशन नहीं मार सकता। सरकार ने लाभार्थी का मशीन से अंगूठा प्रमाणित होने पर ही राशन देने की व्यवस्था बनाई है। यदि लाभार्थी राशन नहीं उठाया तो बची राशन सरकार के खाते में वापस हो जाती है। अधिवक्ता एवं भाजपा नेता दिनेश अग्रहरि ने कहा कि आज गांव-गांव, शहर-शहर में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान आधे दर्जन गांव धनौरा, डुमरडीहा, गुलालझारिया, खजुरी, मल्देवा व जाबर के कुल 183 अन्त्योदय एवं 103 पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों में राशनकार्ड वितरित किए गए। संचालन एआरओ रिपुसूदन लाल आर्य ने किया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक रामलाल, पूर्ति सहायक संजय कुमार, क्रय विक्रय समिति के सचिव ¨वध्यवासिनी प्रसाद,अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी, गोपाल प्रसाद, दशरथ प्रसाद,विनय कुमार जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी