दुबेपूर सब स्टेशन में घुसा बारिश का पानी, आपूर्ति बंद

जागरण संवाददाता वैनी (सोनभद्र) लागातर दो दिनों तक हुई बारिश के चलते दुबेपूर स्टेशन में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:54 PM (IST)
दुबेपूर सब स्टेशन में घुसा बारिश का पानी, आपूर्ति बंद
दुबेपूर सब स्टेशन में घुसा बारिश का पानी, आपूर्ति बंद

जागरण संवाददाता, वैनी (सोनभद्र) : लागातर दो दिनों तक हुई बारिश के चलते दुबेपूर स्टेशन में पानी भर गया है। फाल्ट के चलते कई क्षेत्रों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद है। उपकेंद्र में बारिश का पानी भरने से कोई भी कर्मी फाल्ट बनाने को तैयार नहीं है। स्टेशन तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने से कर्मियों को परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।

विद्युत सब स्टेशन दुबेपुर चारों तरफ पानी भरा हुआ है, आए दिन फाल्ट हो जाने पर ढूंढने में ही 10 से 12 घंटे लग जाते हैं। फाल्ट मिल भी गया तो बरसात होने से किसी विद्युत कर्मी की मरम्मत करने की हिम्मत नहीं पड़ती। सब स्टेशन जहां बना है उसके चारों तरफ काश्तकारों की जमीन हैं। करीब 50 मीटर दूसरे के खेत से होकर स्टेशन जाना पड़ता है। आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पाती। कर्मचारी घुटने भर पानी में होकर किसी तरह सब स्टेशन पहुंचते हैं। हर वर्ष बरसात के मौसम में यही स्थिति रहती बनी रहती है। सप्ताह में तीन दिन भी विद्युत मिल जाए तो गनीमत है। सब स्टेशन तक सड़क नहीं बनने से कई वर्षों से क्षेत्र के लोग अनियमित विद्युत आपूर्ति की परेशानी झेल रहे हैं। पिछले वर्ष भी सब स्टेशन में घुटना भर पानी भर गया था, जिससे 15 दिन तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बारिश के बाद से लोगों को मात्र नाम मात्र की बिजली मिल रही है। वहीं खलियारी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली गायब है। कर्मियों इसकी शिकायत सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख व एसडीएम सदर से किया था। मौके का निरीक्षण कर सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन किसी ने पहल नहीं की। रहवासी सतीश जायसवाल, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र, जितेंद्र, बेचन जायसवाल, राधेश्याम, विरेंद्र, राजन गुप्ता, राम नारायण सिंह आदि ने सब स्टेशन की व्यवस्था में सुधार की मांग की।

chat bot
आपका साथी