मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी

जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ओबरा के भलुआ टोला स्थित निर्माण इकाई मेसर्स ओम इंटरप्राइजेज से आटा का नमूना लिया। वहीं गैस गोदाम रोड ओबरा स्थित निर्माण इकाई मेसर्स शाहू फूड्स से अरहर दाल का नमूना संग्रहित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:00 PM (IST)
मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी
मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी

ब्लर्ब: ओबरा के भलुआ टोला व गोदाम रोड पर आटा व दाल का लिया नमूना, जांच में मिलावट पुष्टि होने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ओबरा के भलुआ टोला स्थित निर्माण इकाई मेसर्स ओम इंटरप्राइजेज से आटा का नमूना लिया। वहीं गैस गोदाम रोड ओबरा स्थित निर्माण इकाई मेसर्स शाहू फूड्स से अरहर दाल का नमूना संग्रहित किया। संग्रहित नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजा गया है। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण प्रमोद कुमार सोनकर, मयंक शंकर दूबे तथा नव चयनित खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरद पाल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी