24 विद्यालयों में बना क्वारंटाइन सेंटर

जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिगम ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में यहां लॉकआउट कर दिया गया है। तमाम लोग ऐसे हैं जो बाहर आ रहे हैं। उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए 24 स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:06 AM (IST)
24 विद्यालयों में बना क्वारंटाइन सेंटर
24 विद्यालयों में बना क्वारंटाइन सेंटर

जासं, सोनभद्र : जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिगम ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में यहां लॉकआउट कर दिया गया है। तमाम लोग ऐसे हैं जो बाहर आ रहे हैं। उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए 24 स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां क्वारंटाइन सेंटर बना है उसमें विध्यकन्या महाविद्यालय उरमौरा, स्वामी हरसेवानंद महाविद्यालय चुर्क, राजकीय महिला महाविद्यालय, जय मां भगवती सोनांचल पीजी कालेज, संत कीनाराम पीजी कालेज, संत कीनाराम महिला पीजी कालेज में लोग क्वारंटाइन किए जाएंगे। राजकीय इंजीनियरिग कालेज, पालीटेक्निक कालेज हिदुवारी, आरएसएम इंटर कालेज, प्रकाश जीनियस इंटर कालेज, विमला इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज परासी, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर, हंसवाहिनी इंटर कालेज मधुपुर, राजा बलदेव दास बिड़ला इंटर कालेज सलखन, नव ज्योति चुर्क, पं. परमेश्वर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदु में भी क्वारंटाइन किया जाएगा। इसी तरह राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरा, जय ज्योति चुर्क, विध्य सोन इंटर कालेज सजौर, रामनरेश रामविलास इंटर कालेज अमोखर, मां विध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी, रामरथी सिंह पटेल इंटर कालेज कुसी डौर व ओम शिव शिवा इंटर कालेज मधुपुर को सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी