तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू

अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगा की तकनीकी कारणो से बंद तीसरी इकाई को मंगलवार की शाम उत्पादनरत कर लिया गया। अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम हीरामन प्रसाद सिंह ने बताया कि 210 मेगा की तीसरी इकाई बीटीएल के कारण तीन दिन पूर्व बंद हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:53 PM (IST)
तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू
तीसरी इकाई से उत्पादन शुरू

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगा की तकनीकी कारणों से बंद तीसरी इकाई को मंगलवार की शाम उत्पादनरत कर लिया गया।

अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम हीरामन प्रसाद सिंह ने बताया कि 210 मेगा की तीसरी इकाई बीटीएल के कारण तीन दिन पूर्व बंद हुई थी, जिसे मंगलवार की शाम पांच बजकर 11 मिनट पर उत्पादनरत कर लिया गया। इस दौरान 210 मेगा की पहली इकाई से 156 मेगा, दूसरी इकाई से 176 मेगा, तीसरी इकाई से 146 मेगा तथा 500 मेगा की चौथी इकाई से 480 मेगा एवं अनपरा-डी की छठवीं इकाई से 480 मेगा का विद्युत उत्पादन किया जा रहा था। प्रदेश में बिजली की मांग 14812 मेगा बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी