लैंको की पहली इकाई से उत्पादन ठप

लैंको परियोजना की 600 मेवा क्षमता की पहली इकाई को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी मध्य रात्रि ट्यूब लीकेज के कारण बंद करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:57 PM (IST)
लैंको की पहली इकाई से उत्पादन ठप
लैंको की पहली इकाई से उत्पादन ठप

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : लैंको परियोजना की 600 मेवा क्षमता की पहली इकाई को मंगलवार मध्य रात्रि ट्यूब लीकेज के कारण बंद करना पड़ा। परियोजना प्रबंधन के अनुसार इस इकाई को उत्पादनरत होने में 72 घंटे का समय लगेगा। लैंको की दूसरी इकाई से लगभग 600 मेवा विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। अनपरा परियोजना की सभी इकाई पूर्ण क्षमता से उत्पादनरत हैं। परियोजना प्रबंधन के अनुसार अनपरा अ परियोजना द्वारा 561 मेवा, अनपरा ब परियोजना द्वारा 865 मेवा व अनपरा डी परियोजना द्वारा 976 मेवा बिजली ग्रिड को दी गई। प्रदेश में ठंड व गलन को देखते हुए बिजली की मांग तेरह हजार मेवा के आसपास रही।

chat bot
आपका साथी