निजी नर्सिग होम व कालेजों को बनाया जाए कोविड अस्पताल

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पांडेय ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह तथा मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों तथा नर्सिंग कालेजों का अधिग्रहण करने की मांग की है ताकि उन्हें कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:54 PM (IST)
निजी नर्सिग होम व कालेजों को बनाया जाए कोविड अस्पताल
निजी नर्सिग होम व कालेजों को बनाया जाए कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में बढ़ते कोरोना मामले पर चिता जाहिर करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पांडेय ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह तथा मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों तथा नर्सिंग कालेजों का अधिग्रहण करने की मांग की है ताकि उन्हें कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। कहा कि जिला पहाड़ी वन क्षेत्र से भरपूर होने के कारण यहां मलेरिया के विषाणु पहले ही लोगों को प्रभावित करते हैं। अस्पतालों मे मलेरिया, टाइफाइड के मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है। आदिवासी क्षेत्र होने के नाते लोगों में यहां धन का अभाव पहले से ही है। मलेरिया अथवा कोविड से प्रभावित होने वाले लोगों के पास बाहर जाकर इलाज करा पाना लगभग नामुमकिन है। निजी नर्सिंग होम व कालेजों को बनाया जाए कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में बढ़ते कोरोना मामले पर चिता जाहिर करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पांडेय ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह तथा मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों तथा नर्सिंग कालेजों का अधिग्रहण करने की मांग की है ताकि उन्हें कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। कहा कि जिला पहाड़ी वन क्षेत्र से भरपूर होने के कारण यहां मलेरिया के विषाणु पहले ही लोगों को प्रभावित करते हैं। अस्पतालों मे मलेरिया, टाइफाइड के मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है। आदिवासी क्षेत्र होने के नाते लोगों में यहां धन का अभाव पहले से ही है। मलेरिया अथवा कोविड से प्रभावित होने वाले लोगों के पास बाहर जाकर इलाज करा पाना लगभग नामुमकिन है।

chat bot
आपका साथी