लागू नहीं हो रहे पूर्व के समझौते

जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन अपर श्रमायुक्त पिपरी को सौंपा। एटक के जिलाध्यक्ष लल्लन राय ने कहा कि आज देश के मजदूर किसान व छोटे व्यापारी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
लागू नहीं हो रहे पूर्व के समझौते
लागू नहीं हो रहे पूर्व के समझौते

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन अपर श्रमायुक्त पिपरी को सौंपा। एटक के जिलाध्यक्ष लल्लन राय ने कहा कि आज देश के मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी परेशान हैं। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ही कोल कर्मी तीन दिन तक हड़ताल किए। समिति के मंत्री सुरेंद्र पाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी में मजदूरों का हाल बेहाल है। गत वर्ष का समझौता अभी तक लागू नहीं हो पाया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, आरके शर्मा, गणेश सिंह, मुस्ताक अहमद, अंबेलाल, रामशकल,संजय रावत, दिनेश्वर, कमला प्रसाद, शमिम अखतर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी