बेसिक शिक्षा विभाग रोपित करेगा सात हजार पौधे

जासं सोनभद्र बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी ब्लाकों में सात हजार पौधों को रोपेगा। इसके सा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:29 PM (IST)
बेसिक शिक्षा विभाग रोपित करेगा सात हजार पौधे
बेसिक शिक्षा विभाग रोपित करेगा सात हजार पौधे

जासं, सोनभद्र : बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी ब्लाकों में सात हजार पौधों को रोपेगा। इसके साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी लेगा। रोपण से लेकर संरक्षण की जिम्मेदारी लेने वालों की बकायदा सूची बनाई जाएगी। इस अभियान का शुभारंभ बुधवार को उरमौरा स्थित डायट परिसर में बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने पौधारोपण कर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों को सिर्फ लगाएं नहीं, बल्कि उसके संरक्षण का भी संकल्प लें। उन्होंने जिले के सभी एबीएसए को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने ब्लाक क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सात हजार पौधों का रोपण करें व उसके संरक्षण की जिम्मेदारी किसने ली है उसकी सूची बनाकर सौंपे। श्री पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संबंधित शिक्षा विभाग के भवन परिसरों में पौधारोपण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि निर्धारित लक्ष्य को जुलाई-अगस्त के अंत तक पूरा करना है। इसकी पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी लगातार प्रेषित करेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही की गई तो संबंधितों के साथ कार्रवाई तय है। इस मौके पर उदयचंद राय, अरविद यादव, राजेश जायसवाल, अरविद, आलोक श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी