सहज माड्यूल व आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका सुरक्षित रखें

जागरण संवाददाता शाहगंज (सोनभद्र) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ सिंह पटेल ने घोर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:51 PM (IST)
सहज माड्यूल व आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका सुरक्षित रखें
सहज माड्यूल व आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका सुरक्षित रखें

जागरण संवाददाता, शाहगंज (सोनभद्र) : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ सिंह पटेल ने घोरावल ब्लाक के तीन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को सहज माड्यूल के साथ आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका प्राप्त होने पर उसे सुरक्षित रखें। प्रेरणा लक्ष्य को कार्यालय की दीवार पर ऐसी जगह चस्पा करें, जहां शिक्षकों की नजर बराबर पड़ती रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरख नाथ पटेल ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा का निरीक्षण किया। यहां कहा कि प्रेरणा तालिका तथा प्रेरणा सूची कक्षा वार, विषय वार ब्लैक बोर्ड पर इस प्रकार लगाई जाए ताकि बच्चों की पहुंच से दूर रहे। प्रधानाध्यापिका अमृता सिंह एवं समस्त शिक्षक को बीएसए ने शिक्षक डायरी प्रदान किया। यहां प्रधान भोला नाथ सिंह पटेल, शिक्षकों में अशोक कुमार, नुसरत फत्मा व अभिषेक केजरीवाल उपस्थित रहे। ओड़हथा का निरीक्षण करने के बाद बीएसए का काफिला प्राथमिक विद्यालय बरवां और प्राथमिक विद्यालय अमउड़ भी गया। यहां भी निरीक्षण करने के बाद शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के प्रति सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है। प्राथमिक विद्यालय अमउड़ में बेहतर साज-सज्जा की तारीफ की। प्रधानाध्यापक शंकर सिंह व विनोद मौजूद रहे। तीनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बीएसए के साथ खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय व एसआरजी संजय मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी