20 घंटे से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

बिजली विभाग जर्जर उपकरणों के प्रति गंभीर नही है। आएदिन हवा पानी के कारण कभी इंसुलेटर पंचर होता है तो कभी तार टूट कर गिरने के कारण आपूर्ति बंद होती रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:13 PM (IST)
20 घंटे से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
20 घंटे से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : बिजली विभाग जर्जर उपकरणों के प्रति गंभीर नहीं है। आए दिन हवा, पानी के कारण कभी इंसुलेटर पंचर होते हैं। वहीं कभी तार टूट कर गिरने के कारण आपूर्ति बंद होती रहती है। कई गांवों में तो लंबे समय से ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बंद है। नधिरा सब स्टेशन से बखरिहवां और महुअरिया फीडर की बिजली खराब रहती है।

बुधवार की शाम हुई बारिश से क्षेत्र के नेमना, जरहा, महुली, रजमिलान, पिडारी, लीलादेवा सहित दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी विभाग फाल्ट ढूढ़ने में असमर्थ है। इससे नधिरा सबस्टेशन से जुड़े आपूर्ति वाले दर्जनों गांव अंधेरे में हैं। इस बाबत क्षेत्र के लाइनमैन का कहना है कि अधिकांश उपकरण जर्जर हो चुके हैं। कब तार टूट कर गिर जाएगा किसी को पता नहीं। नए सिरे से तार, इंसुलेटर सहित तमाम उपकरण बदलने की आवश्यकता है। इसके प्रति विभाग गंभीर नहीं है। इसका खामियाजा उपभोक्ता सहित छोटे कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है। 33 केवी की लाइन में फाल्ट आया है। ठीक करने की कोशिश की जारी है।

chat bot
आपका साथी