33 हजार केवी लाइन में खराबी से विद्युत आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) नधिरा सब स्टेशन से संबद्ध बखरीहवां फीडर की बिजली आपूर्ति।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 05:07 PM (IST)
33 हजार केवी लाइन में खराबी से विद्युत आपूर्ति बाधित
33 हजार केवी लाइन में खराबी से विद्युत आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : नधिरा सब स्टेशन से संबद्ध बखरीहवां फीडर की बिजली आपूर्ति गत तीन दिनों से अनियमित हो गई है। बिजली रात में कब आती है कब चली जाती है, किसी को पता नहीं चलता। यह समस्या 33 हजार की लाइन ट्रिप होने से उत्पन्न हुई हैं। गौरतलब हो कि नधिरा सब स्टेशन के जर्जर उपकरण से आए दिन यहां फाल्ट होता रहता है। इससे आए दिन सैकड़ों गांव के लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं। उपभोक्ता तो यह अब मानकर चलते हैं कि कोहरा या बारिश हुई तो दो-चार दिन के लिए बिजली गायब होना तय है। इलाके की जर्जर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग को अवगत कराया। अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह ने कहा कि 33 हजार की लाइन में फाल्ट आया है। ठीक करने की कोशिश की जा रही है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी