70 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित

शनिवार की रात क्षेत्र में आई तेज आंधी से दक्षिणांचल के म्योरपुर और बभनी के 70 से ज्यादा गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। पिपरी पावर हाउस से आ रही मेन लाइन 33 केवीए पर देवरी गांव के पास पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति एकदम चरमरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:35 PM (IST)
70 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित
70 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : शनिवार की रात क्षेत्र में आई तेज आंधी से दक्षिणांचल के म्योरपुर और बभनी के 70 से ज्यादा गांव की  विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। पिपरी पावर हाउस से आ रही मेन लाइन 33 केवीए पर देवरी गांव के पास पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति एकदम चरमरा गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि लगभग 70 किलोमीटर से आ रही ट्रांसमिशन लाइन में हवा और बारिश शुरू होते ही तमाम तकनीकी समस्या आ जाती है। गत चार दिनों से प्रतिदिन कभी दिन तो कभी रात में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। शनिवार की रात 12:30 बजे पूरे क्षेत्र की गुल हुई बिजली रविवार को दोपहर नधिरा विद्युत सब स्टेशन तक पहुंची। बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि देवरी गांव में यूकेलिप्टस के पेड़ को हटाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराई गई है। धरतीडांड में एलटी लाइन का तार टूट कर गिर जाने से जरहां क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने जर्जर पोल, तार, इंसुलेटर के कारण हल्की सी भी हवा व बारिश से आएं दिन घटनाओं के कारण व विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। जब तक पूर्णतया अनुरक्षण नहीं होगा तब तक दक्षिणांचल की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भगवान भरोसे ही जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी