अनपरा की दो इकाइयों से विद्युत उत्पादन ठप

अनपरा ब तापीय परियोजना की 500 मेगावाट क्षमतावाली चौथी व पांचवी इकाई से सोमवार को विद्युत उत्पादन ठप रहा। चौथी इकाई में सोमवार को ब्वायलर ट्यूब लीकेज होने के कारण इसे 10 बजकर सात मिनट पर बंद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:37 PM (IST)
अनपरा की दो इकाइयों से विद्युत उत्पादन ठप
अनपरा की दो इकाइयों से विद्युत उत्पादन ठप

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा ब तापीय परियोजना की 500 मेगावाट क्षमता वाली चौथी व पांचवी इकाई से सोमवार को विद्युत उत्पादन ठप रहा। चौथी इकाई में सोमवार को बॉयलर ट्यूब लीकेज होने के कारण इसे 10 बजकर सात मिनट पर बंद किया गया। इसे उत्पादनरत होने में 48 घंटे की संभावना प्रबंधन द्वारा व्यक्त की जा रही है। पांचवीं इकाई रविवार की शाम सात बजकर 42 मिनट पर तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गयी थी। जिसे सोमवार की शाम तीन बजकर 57 मिनट पर लाइटअप किया गया। सोमवार को अनपरा अ परियोजना द्वारा 529 मेगावाट, अनपरा-डी द्वारा 375 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया। प्रदेश में बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट के आसपास रही।

chat bot
आपका साथी