अनपरा में 1810 मेगावाट क्षमता की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन हुआ ठप

-बीटीएल के कारण 5वीं एवं 7वीं तथा अनुरक्षण के लिए दूसरी इकाई है बंद - लैंको की पहली इकाई से भी है विद्युत उत्पादन ठप - 2630 मेगावाट क्षमता की परियोजना का उत्पादन हुआ आधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:26 PM (IST)
अनपरा में 1810 मेगावाट क्षमता की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन हुआ ठप
अनपरा में 1810 मेगावाट क्षमता की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन हुआ ठप

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा तापीय परियोजना में ब्वायलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद हो रही इकाइयों से उत्पादन निगम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे अनपरा बी परियोजना की 500 मेगावाट क्षमता की पांचवीं इकाई में ब्वायलर ट्यूब लीकेज होने के कारण इस इकाई से विद्युत उत्पादन ठप हो गया। इस इकाई को लोड पर आने में तीन दिन लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 1210 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयों के बंद हो जाने से 2630 मेगावाट क्षमता की अनपरा तापीय परियोजना का विद्युत उत्पादन घटकर आधा हो गया है। इससे निगम को ठंड में बढ़ती हुई बिजली की मांग को पूरा करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। विवश होकर उत्पादन निगम को प्रदेश में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र की मंहगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। कई इकाईयों के बंद हो जाने से निगम का उत्पादन घटकर दो हजार मेगावाट के नीचे आ गया है। गौरतलब हो कि अनपरा डी परियोजना की 500 मेगावाट क्षमता की 7वीं इकाई बीटीएल के कारण बुधवार से ही बंद है। जबकि अनपरा अ परियोजना की 210 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई अनुरक्षण कार्य के लिए गत 19 नवंबर से ही बंद चल रही है। इसी क्रम में निजी क्षेत्र के लैंको अनपरा सी परियोजना की 600 मेगावाट की पहली इकाई गत 29 नवंबर से ही बंद चल रही है। गुरुवार को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 16126 मेगावाट तथा न्यूनतम मांग 9405 मेगावाट के आसपास बनी रही।

chat bot
आपका साथी