1420 मेगावाट की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन जारी

उत्पादन निगम की अनपरा तापीय परियोजना में शुक्रवार की सुबह स्विच यार्ड में सीटी ब्लास्ट हो जाने से 1630 मेगावाट की पांच ईकाइया बंद हो गयी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:18 PM (IST)
1420 मेगावाट की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन जारी
1420 मेगावाट की चार इकाइयों से विद्युत उत्पादन जारी

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : उत्पादन निगम की अनपरा तापीय परियोजना में शुक्रवार सुबह स्विच यार्ड में सीटी ब्लास्ट हो जाने से 1630 मेगावाट की पांच इकाइयां बंद हो गई थीं। परियोजना के सीजीएम एचपी सिंह ने कहा कि पूरी रात युद्धस्तर पर कार्य कराते हुए चारों इकाइयों को उसी रात में उत्पादनरत करा लिया गया। प्रबंधन के अनुसार 210 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई रात 11 बजकर 55 मिनट पर उत्पादनरत हो गई। दूसरी इकाई से शाम पांच बजकर 42 मिनट पर उत्पादन शुरू किया गया। 210 मेगावाट वाली तीसरी इकाई में कोई तकनीकी फाल्ट आ जाने से यह इकाई अभी तक चालू नहीं हो पाई है। इस इकाई को चालू करने के लिए विभाग लगा हुआ है। ब तापीय परियोजना की 500 मेगावाट क्षमता की चौथी इकाई से आठ बजकर 54 मिनट पर उत्पादन शुरू किया गया। 500 मेगावाट की पांचवीं इकाई को शाम चार बजकर 12 मिनट पर चालू किया गया। लेकिन यह इकाई चार बजकर 58 मिनट पर ट्रिप कर गई। विभाग द्वारा अथक प्रयास कर इस इकाई को पुन: पांच बजकर 45 मिनट पर उत्पादनरत कर लिया। शनिवार को अ परियोजना की दो इकाइयों द्वारा 292 मेगावाट, ब तापीय परियोजना द्वारा 814 मेगावाट विद्युत उत्पादन जारी रहा। उत्पादन निगम की कुल परियोजनाओं द्वारा शनिवार को 2560 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया।

chat bot
आपका साथी