मतदाता पहचान पत्र बनवाने में राजनीतिक दल करें सहयोग

जागरण संवाददाता सोनभद्र अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ मतदाता पहचान-पत्र बनवाने में सहयोग करने के लिए बैठक संपन्न हुई। एडीएम ने कहा कि राजनीतिक दल व संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक मतदाता पहचान पत्र बनाने वाले के लिए प्रयास करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:02 PM (IST)
मतदाता पहचान पत्र बनवाने में राजनीतिक दल करें सहयोग
मतदाता पहचान पत्र बनवाने में राजनीतिक दल करें सहयोग

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ मतदाता पहचान-पत्र बनवाने में सहयोग करने के लिए बैठक संपन्न हुई। एडीएम ने कहा कि राजनीतिक दल व संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक मतदाता पहचान पत्र बनाने वाले के लिए प्रयास करें। कहा कि एक नवंबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। जिसमें 30 नवंबर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। वहीं सात, 13, 21 व 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली युवक/युवती मतदाता पहचान पत्र बनाने के पात्र होंगें। इन्हें फार्म-6 भी भरना होगा और आयु के प्रमाण-पत्र के लिए हाई स्कूल के प्रमाण-पत्र भी देना होगा। युवक व युवती हाईस्कूल पास नहीं हैं, तो कक्षा पांच व आठ के टीसी भी लगा सकते हैं। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग प्रत्येक बूथ पर एक बीएलए की नियुक्ति के लिए निर्वाचन कार्यालय में सूची उपलब्ध करा दें, जिससे उनके नियुक्ति की जा सके। बीएलओ की देख-रेख में अधिक से अधिक व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और जो मृतक हो चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, अशोक कुमार, रामसुंदर निषाद, नोहर भारती, अनिल यादव, सीपीआइ के नंदलाल आर्य, कांग्रेस के जितेंद्र कुमार पासवान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी