बाल विवाह की सूचना पर हलकान रही पुलिस

म्योरपुर थाना क्षेत्र के रास पहरी गांव में सगी बहनों के बाल विवाह की सूचना पर वुधवार को पुलिस दिनभर हलकंबरहि। जब कुटुंब रजिस्टर की नकल मंगाई गई तब पता चला कि दोनों बालिग हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:21 PM (IST)
बाल विवाह की सूचना पर हलकान रही पुलिस
बाल विवाह की सूचना पर हलकान रही पुलिस

जागरण संवाददाता, सोनभडर : म्योरपुर थाना क्षेत्र के रास पहरी गांव में सगी बहनों के बाल विवाह की सूचना पर बुधवार को पुलिस दिनभर हलकान रही। जब कुटुंब रजिस्टर की नकल मंगाई गई तब पता चला कि दोनों बालिग हैं।  

रासपहरी गांव में बुधवार की शाम को दुद्धी तहसील क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों के लिए बरात आने वाली थी। इसी बीच किसी ने इस मामले की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र पौत्स्यान को दे दी। बताया गया कि दोनों नाबालिग हैं। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को दी । एसएचओ ने एसआइ काशी सिंह कुशवाहा को मौके पर जाकर पड़ताल करने के लिए कहा। टीम वहां पहुंची तो विवाह की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखते ही परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे। रिश्तेदार भी मौके की नजाकत को देख कन्नी काटने लगे।  डीपीओ के मुताबिक शाम को बरात आने वाली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस को भेजकर बाल विवाह रोकवाने के लिए कहा गया। जब टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो वहां कुछ देर में कुटुंब रजिस्टर प्रस्तुत करके दोनों को बालिग बताया गया।  कहा कि जहां भी  बाल विवाह की जानकारी मिलती है उसे रुकवाया जाता है। अभी हाल में करमा थाना क्षेत्र में एक बाल विवाह रुकवाया गया था।

chat bot
आपका साथी