पुलिस ने किशोरी का विवाह रोका

जासं दुद्धी (सोनभद्र) कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की किशोरी की आगामी ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:19 PM (IST)
पुलिस ने किशोरी का विवाह रोका
पुलिस ने किशोरी का विवाह रोका

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की किशोरी की आगामी 28 दिसंबर को होने वाले बाल विवाह को रोक दिया है। इस बाबत कोतवाली में नियुक्त बाल संरक्षण अधिकारी उपनिरीक्षक दिनेश राय ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी की सूचना पर क्षेत्र में 28 दिसंबर को होने वाले बाल विवाह को रोक दिया गया है। इस बाबत किशोरी के माता-पिता एवं ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि किशोरी जब तक बालिग नहीं हो जाती, तब तक उसका विवाह नहीं होगा। इसके लिए अभिभावकों से शपथ पत्र भी लेने के साथ उन्हें बकायदे बाल अधिकार कानून के बारे में अवगत कराते हुए उसका प्रतिरोध करने पर विधिक कार्रवाई की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी