चेतावनी देकर पुलिस ने भेजा घर

संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाई गई क‌र्फ्यू का तहसील मुख्यालय पर व्यापक असर देखने को मिला। बेवजह सड़क पर वाहनों के साथ तफरी करना कुछ लोगों के लिए भारी भी पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:55 PM (IST)
चेतावनी देकर पुलिस ने भेजा घर
चेतावनी देकर पुलिस ने भेजा घर

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाई गई क‌र्फ्यू का तहसील मुख्यालय पर व्यापक असर देखने को मिला। बेवजह सड़क पर वाहनों के साथ तफरी करना कुछ लोगों के लिए भारी भी पड़ा। पुलिस दिन भर चक्रमण करते हुए ऐसे लोगों को न सिर्फ कोरोना गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया, बल्कि तेजी से बढ़ रहे मौतों का आंकड़ा दिखाते हुए चेतवानी के साथ बैरंग वापस करते दिखे। यह नजारा लगभग पूरे दिन चलता रहा। रविवार को अलसुबह से ही पुलिस अपने तेवर में दिखी। विभिन्न गांवों से नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों का प्रपत्र देख पुलिस उन्हें ब्लाक परिसर का रास्ता दिखा रहे थी, तो दूसरी ओर जो लोग अपने सड़क पर आने की कोई उचित कारण नहीं बता रहे थे, उन्हें चेतावनी देने के साथ तत्काल वापस घर भेजने दे रही थी। चक्रमण के दौरान कोतवाल पंकज सिंह ध्वनिविस्तारक यंत्र के साथ ही लोगों को क‌र्फ्यू का शत प्रतिशत पालन करने की अपील भी करते रहे।

chat bot
आपका साथी