डा. राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता सोनभद्र भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती शुक्रवार को सोनभद्र बार एसो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:17 PM (IST)
डा. राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
डा. राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया। इस दौरान डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कहा कि वह लोग पूर्व राष्ट्रपति के दिखाए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता कृपानारायण मिश्र व मार्तण्ड प्रसाद मिश्र को अंगवास्त्रम्, गीता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सत्यदेव पांडेय, बी सिंह, गजेंद्र दीक्षित, विनोद चौबे, रमेश राम पाठक, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, शेष नारायण दीक्षित, विजय कृष्ण वर्मा आदि रहे।

इसी तरह डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सभाकक्ष में अध्यक्ष सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति ने जो आदर्श की सीमा तय किया वह आज भी एक नजीर है। निश्चित रूप से हम सभी को उनके दिखाए आदर्श पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, रामजन्म सिंह, राजबहादुर सिंह, धनंजय मौर्य, राजेश पाठक, हरी प्रसाद आदि रहे। राजेंद्र प्रसाद की मनी जयंती

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अनपरा द्वारा भारत रत्न एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल शंकर श्रीवास्तव ने विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित जानकारी देकर चित्रांश बंधुओं में जोश का संचार किया। महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने राजेंद्र प्रसाद के जीवन दर्शन एवं उनकी अभूतपूर्व प्रतिभा पर प्रकाश डाला। उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने के प्रति प्रेरित किया। कहा कि सरकारों द्वारा प्रतिभाशाली नौजवानों की प्रतिभा को बगैर अवसर प्रदान किये आरक्षण का कुचक्र रचकर उनकी प्रतिभा को दबाया जा रहा है। इस अवसर पर सुशील कुमार श्रीवास्तव, धनंजय उर्फ बबलू श्रीवास्तव, मनदीप श्रीवास्तव, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रवीर सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी