अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई ऊर्जा संरक्षण की शपथ

जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में बुधवार से 75 वां आ•ादी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:12 PM (IST)
अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई ऊर्जा संरक्षण की शपथ
अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई ऊर्जा संरक्षण की शपथ

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में बुधवार से 75 वां आ•ादी का अमृत महोत्सव उर्जा संरक्षण सप्ताह शुरू किया गया। इस अवसर पर स्टेशन के स्टेज टू स्थित सेवा भवन एवं प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एके चट्टोपाध्याय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण शपथ दिलाई। ऊर्जा संरक्षण शपथ टीएसी आफिस, एमजीआर एवं हास्पिटल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी दिलाई गयी। शपथ दिलाने के बाद महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण चट्टोपाध्याय ने ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग पर बल दिया। उन्होंने इस पहलू पर भी जोर दिया कि एनटीपीसी में हम ऊर्जा उत्पादन में निकटता से शामिल हैं और किस प्रकार इसका सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर जोर दिया और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए देश और एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गई पहल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने ऊर्जा संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि सभी को स्वेच्छा से ऊर्जा की रक्षा करनी चाहिए। इससे ऊर्जा पैदा करने के लिए उपयोग किए जाने वाले गैर पुन: पूर्ति संसाधनों का सही इस्तेमाल हो सके। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी कर्मचारियों, सहयोगियों, उनके परिवार के सदस्यों और आस पास के स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, ड्राइंग एवं पोस्टर तथा स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी