चिलचिलाती धूप और उमस से लोग रहे बेहाल

जागरण संवाददाता सोनभद्र रविवार की सुबह चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:08 AM (IST)
चिलचिलाती धूप और उमस से लोग रहे बेहाल
चिलचिलाती धूप और उमस से लोग रहे बेहाल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : रविवार की सुबह चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर से लोगों को बेहाल कर दिया। लाकडाउन व मौसम की मार से सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा है। रविवार की सुबह से ही मौसम के मिजाज तल्ख नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तीखी होती रही। दोपहर में हल्के बादल छाए रहने से कुछ राहत मिली। पंखे व कूलर तक गर्मी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हुए।तेज धूप से बचने के लिए लोग कपड़े से सिर व चेहरा ढके रहे। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन तक इस तरह से मौसम बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी