मकरा, सेंदूर में लगातार मिल रहे मलेरिया व एनीमिया के मरीज

जागरण संवाददाता सोनभद्र म्योरपुर ब्लाक के मकरा समेत आसपास के गांवों में रक्त की जांच में मलेरिया के मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को भी 229 लोगों के रक्त की जांच में सात लोग बीमार मिले। इसमें से तीन को टायफायड दो लोगों को एनीमिया और दो लोगों में मलेरिया मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:05 PM (IST)
मकरा, सेंदूर में लगातार मिल रहे मलेरिया व एनीमिया के मरीज
मकरा, सेंदूर में लगातार मिल रहे मलेरिया व एनीमिया के मरीज

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : म्योरपुर ब्लाक के मकरा समेत आसपास के गांवों में रक्त की जांच में मलेरिया के मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को भी 229 लोगों के रक्त की जांच में सात लोग बीमार मिले। इसमें से तीन को टायफायड, दो लोगों को एनीमिया और दो लोगों में मलेरिया मिला। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ डा. अवधेश यादव ने बोदरहवा व सेंदूर गांव का निरीक्षण किया। वहां लोगों से स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें मच्छरदानी लगाकर सोने, पूरे बांह का कपड़ा पहनने आदि के प्रति जागरूक किया। इसके पूर्व उन्होंने म्योरपुर ब्लाक में आशाओं को प्रशिक्षण भी दिया। मंगलवार को आशाएं भी मकरा समेत आसपास के गांवों में पहुंची और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। उधर मलेरिया निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि मंगलवार को सात टीमें अगरियाडीह, खुटियारी, कौआनाला, सेंदूर, बोदरहवा, कुआरी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की सात टीमों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान 398 लोगों को देखा गया। 229 लोगों के रक्त की जांच हुई। इसमें से सात लोग टायफायड, एनीमिया और मलेरिया से पीड़ित पाए गए। इस बीच इंडियन रेड क्रास सोसाइटी शाखा सोनभद्र की टीम भी मकरा गांव में पहुंची। यहां टीम ने बच्चों के साथ मिलकर उनके दवा इलाज स्वास्थ्य व मलेरिया से बचाव के बारे में चर्चा किया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पांसरशिप योजना के बारे में बच्चों को बताया गया। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा. सुमन जायसवाल ने सोसाइटी के सहयोग से बच्चों को मास्क, मच्छरदानी व जरूरत के सामान साबुन, ब्रश, बेस्ट तेल व सेनेटरी पैड का वितरण किया। जिस परिवार में पति अथवा पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, उस परिवार में जाकर नाबालिग बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में बातचीत किया गया। सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य का लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी