बारिश होने से धान के किसानों में उत्साह

जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में एक बार फिर से मानसून ने करवट ली है। दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञानियों ने संभावना जतायी है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:50 PM (IST)
बारिश होने से धान के किसानों में उत्साह
बारिश होने से धान के किसानों में उत्साह

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में एक बार फिर से मानसून ने करवट ली है। दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञानियों ने संभावना जतायी है कि ऐसा मौसम अभी दो दिन तक और रह सकता है। ऐसे में जनपद के किसानों को काफी फायदा मिलेगा। वह भी खासकर धान के किसानों को।

15 दिनों से लगातार आसमान के साफ रहने के चलते धान के किसानों को परेशानी शुरू हो गई थी। ¨सचाई के लिए नहरों सहित स्वयं की व्यवस्थाओं को उपयोग करना मजबूरी बन गई थी। ऐसे में गत दो दिनों से हो रही छिटपुट ही सही लेकिन, किसानों के पेशानी पर पड़ने वाले बल को राहत दे दी है। इसके साथ ही जनपद में बड़ी संख्या में मिर्च के किसान भी हैं। बारिश न होने से मिर्च की खेती भी चौपट होने लगी थी। जनपद का करमा क्षेत्र मिर्च की खेती के लिए जाना जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनकी मिर्च बाहर के बाजारों में आपूर्ति की जाती हैं। बता दें कि जनपद में इस बार लगभग 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की फसल उगाई गई है। हालांकि यह भी तय है कि ज्यादातर किसान नहरों से होने वाली ¨सचाई पर ही निर्भर हैं लेकिन, बारिश से होने वाले फायदे से वे मुक्त हो जाते हैं। ऐसे में अभी की बारिश से धान के किसानों में दोगुना उत्साह भर दिया है। आसमान में रहेगा बादलों का डेरा

मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश का असर शनिवार को भी रहेगा। खासकर बादल तो छाये ही रहेंगे। रविवार से आसमान के साफ रहने की संभावना जतायी जा रही है। दो दिनों तक हुई बारिश के संबंध में धान के किसान अधवार निवासी नीरज पांडेय ने बताया कि यह बारिश धान के लिए अत्यंत लाभदायक है। हालांकि धान के लिए सितम्बर माह भर पानी तो चाहिए। फिर भी इस बारिश से भी किसानों को खासकर धान की फसल को काफी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी