बिना परमिट के ट्रकों का हो रहा संचालन

जी हां, जनपद में हर रात शासन को लाखों रुपये का चोट दिया जाता है, वह भी विभागीय मिलीभगत से। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती की बात करते हैं तो दूसरी तरफ जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय हैं। बावजूद इसके रात होते ही बिना परमिट की ट्रकें धड़ाधड़ खनन चेकपोस्ट से निकल जाती है। समय-समय पर जिले में कुछ राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा आवाज भी बुलंद की जाती है, लेकिन जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। आलम यह है कि हर रोज न जाने कितने ट्रक खनिज संपदा बिना सरकारी रायल्टी का पैसा जमा किए जिले से बाहर निक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:22 PM (IST)
बिना परमिट के ट्रकों का हो रहा संचालन
बिना परमिट के ट्रकों का हो रहा संचालन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में हर रात शासन को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है, वह भी विभागीय मिलीभगत से। जिले में बिना परमिट के गाड़ियों का संचालन हो रहा है। इसके लिए संबंधितों से इंट्री करानी होगी। ट्रक निकालने के लिए बकायदा इंट्री फीस जमा करनी पड़ती है। इसके बाद उक्त गाड़ियों को टोकन दिया जाता है। संबंधित लोगों द्वारा विकल्प के तौर पर दूसरे प्रदेश की परमिट उन्हें देते हैं जो निश्चित स्थान पर पहुंचने उनसे वापस ले लिया जाता है। 12 खदानें, 150 से अधिक क्रशर

जनपद में वर्तमान समय में 12 पत्थर के खदान संचालित हैं। अधिकांश पत्थर खदान मालिक के पास खुद के क्रशर प्लांट भी हैं। नियम के अनुसार जिनके पास पत्थर खदान है उन्हें ही परमिट जारी किया जाता है। कुछ क्रशर मालिक इन खदानों से पत्थर की खरीद कर गिट्टी क्रश करके बाजार में बेचते हैं। अब आंकड़ों की बात करें तो जितने खदान जिले में संचालित हैं उस लिहाज से 150 से अधिक क्रशर प्लांट का संचालन संभव नहीं है क्योंकि इतने परमिट विभाग द्वारा जारी ही नहीं किए जाते। चेक पोस्ट का सीसी कैमरा खराब

पूर्व जिलाधिकारी पीके उपाध्याय ने खनिज बैरियर की पारदर्शिता के लिए वहां पर सीसी कैमरे लगवाए थे, ताकि वहां की हर गतिविधि पर बराबर नजर रखी जा सके। इसके अलावा खनन क्षेत्र का ड्रोन कैमरे से निगरानी की भी व्यवस्था थी लेकिन अब इन व्यवस्थाओं को जमींदोज कर दिया गया।

इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इन्हें चिह्नित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन व परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परमिट की चोरी की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा, और इसकी जांच कराई जाएगी।

-अर्चना पांडेय, जिले की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की खनन राज्य मंत्री। मामले की नहीं है जानकारी

बिना परमिट के जिले से गाड़ियों के निकलने की सूचना मेरे पास नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच मैं खुद करूंगा। संबंधित अधिकारियों को सघन जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। बैरियर पर लगे सीसी कैमरे को जल्द दुरुस्त करवा लिया जाएगा।

-केके राय, खनन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी