नैतिकता व तकनीक के सहारे बढ़ा सकते हैं उत्पादकता

जागरण संवाददाता शक्तिनगर (सोनभद्र) एनटीपीसी सिगरौली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:27 PM (IST)
नैतिकता व तकनीक के सहारे बढ़ा सकते हैं उत्पादकता
नैतिकता व तकनीक के सहारे बढ़ा सकते हैं उत्पादकता

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिगरौली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नैतिकता एवं तकनीक के सहारे ही हम उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। सभी ने शपथ ली कि नीति परक कार्य को बढ़ावा देंगे। ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। इस दौरान सीजीएम ने आनलाइन सुझाव पोर्टल का भी शुभारंभ किया जिसमें कर्मचारी अपना सुझाव भेज सकते हैं। परियोजना के पीआरओ आदेश पांडेय ने बताया कि सतर्कता विभाग के संयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई हैं। सतर्कता कमेटी प्रमुख उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि पुरस्कार वितरण एवं जागरूकता सप्ताह का समापन दो नवंबर को किया जाएगा जिसमें विषय विशेषज्ञ संकाय को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम का संयोजन अपर महाप्रबंधक सतर्कता पंकज शेखर ने किया। अपर महाप्रबंधक तकनीक विनय कुमार अवस्थी ने कविता के माध्यम से विषय पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी