गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम कर रही सरकार

जागरण संवाददाता सोनभद्र जुमलेबाजी वाली सरकार गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को हटाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर इस जुमलेबाजी वाली सरकार को प्रदेश व देश से जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:42 PM (IST)
गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम कर रही सरकार
गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जुमलेबाजी वाली सरकार गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को हटाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर इस जुमलेबाजी वाली सरकार को प्रदेश व देश से जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को राब‌र्ट्सगंज रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसे।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले सोनभद्र को अपंग जनपद बनाने में भाजपा सरकार का पूरा पूरा सहयोग मिला। आगामी आने वाले चुनाव में जनता उन्हें ऐसा जवाब दे, जिससे उनके होश उड़ जाए। कहा कि देश में अगर सबसे गरीब कोई है तो अमित शाह के पुत्र, जिनके लाखों-करोड़ों कर्ज माफ कर दिए जाते हैं। वहीं सबसे अधिक बिजली देने वाला जनपद खुद अंधेरे का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। यह जुमलेबाजी वाली सरकार केवल केवल अपने भाषणों में लंबे लंबे जुमले सुनाने का कार्य करती है। जब देश और प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं थी तो इन के बड़े-बड़े नेता आते थे और बड़े बड़े वादे करते थे। आज स्थिति यह है कि 60 का डीजल 100 रुपये के करीब पहुंच गया है। वही पेट्रोल 100 पार हो गया है। महंगाई कम होने के बजाय दिन दूना रात चौगुना बढ़ती जा रही है। जुमलेबाजी वाली यह सरकार गरीबी हटाने नहीं गरीबों को हटाने आई है। विशिष्ट अतिथि कैलाशनाथ सोनकर, संतोष पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि सपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाएंगे व कुपोषित वंचित दलित पिछड़े आदिवासी समाज मे हक दिलाएंगे। अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार जायसवाल व संचालन राजेश कुमार गोंड़ ने किया। इस मौके पर अमरेश यादव, रामनरेश गौड़, विमलेश यादव, कमलेश, सुनीता, साक्षी, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी