आतंकवाद विरोध दिवस पर ली गई शपथ

एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह में देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी का बलिदान दिवस आतंकवाद विरोध दिवस के रुप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 10:07 PM (IST)
आतंकवाद विरोध दिवस पर ली गई शपथ
आतंकवाद विरोध दिवस पर ली गई शपथ

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह में देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी का बलिदान दिवस आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने आंतकवाद विरोध की शपथ दिलाया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, समाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। उप महाप्रबंधक चरनजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आतंकवाद विरोध दिवस के दौरान परियोजना में आयोजित कार्यक्रमों की रुप रेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी, संविदा श्रमिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्य उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी