अब मछली पालन में भी जुड़ेंगी समूह की महिलाएं

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिलाधिकारी एस. राजलिगम की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:10 AM (IST)
अब मछली पालन में भी जुड़ेंगी समूह की महिलाएं
अब मछली पालन में भी जुड़ेंगी समूह की महिलाएं

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिलाधिकारी एस. राजलिगम की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान मंत्री मत्स्य योजना के उद्देश्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मछली पालन के लिए वार्षिक प्लान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थियों के आवेदन व चयन पर विचार, रिसकुलेटिग एक्वाकल्चर सिस्टम, ग्रामसभा के तालाबों का सुधार, निजी तालाबों का निर्माण, फिगरलिग मिशन के तहत सीड रियरिग इकाई की स्थापना, हैचरी निर्माण, मनरेगा के तालाबों में मत्स्य विकास आदि पर विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाज के तालाबों को एनआरएलएम के समूह के महिलाओं को मछली पालन के लिए जोड़ा जाए। मत्स्य पालन के 40 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर लघु सिचाई विभाग के तालाबों की उपयोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाय। मत्स्य पालन के लिए ग्रामसभा के तालाबों में नई तकनीकी के माध्यम से मत्स्य पालन की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के लिए प्रस्तुत कार्ययोजना पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से अनुमोदन की कार्यवाही की गयी। लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत करने, अनुदानित योजनाओं का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की गयी। इस मौके पर निजी भूमि तालाब, टेंक क्षमता, बायोफ्लाक निर्माण संवर्धन, निवेश, रिपेयरिग यूनिट पर तालाब निर्माण आदि पर विस्तार पर चर्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, सहायक निदेशक मत्स्य विजय पाल, डीसी मनरेगा टीबी सिंह, पीडी आरएस मौर्या, उप निदेशक कृषि एके गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी