लापरवाही बरतने पर सचिव को नोटिस जारी

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) गुरुवार को रेणुकापार में मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:08 PM (IST)
लापरवाही बरतने पर सचिव को नोटिस जारी
लापरवाही बरतने पर सचिव को नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : गुरुवार को रेणुकापार में मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने कई विद्यालयों सहित विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत जुगैल के टोला परशिद्धहिया में चल रहे समतलीकरण में विसंगति पर ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस देने का निर्देश दिया। समतलीकरण के दौरान छोटे-छोटे गाटा बनाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। इससे पहले उन्होंने कस्तुरबा बालिका विद्यालय जुगैल का औचक निरीक्षण किया। छात्राओं से मच्छरदानी, खानपान, पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। जुगैल में हो रहे मनरेगा के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। जुगैल के टोला उजरा में खैरहवा नाले पर बंधी निर्माण का निरीक्षण किया। मानक के अनुसार निर्माण न होने को लेकर नाराजगी जताई, साथ ही खंड विकास अधिकारी को पैसा रोकने का निर्देश दिया। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय अगोरी का निरीक्षण किया। विद्यालय में रसोईघर ना होने पर तत्काल सेक्रेटरी अगोरी को तलब किया। विद्यालय में रसोईघर नहीं होने पर भारी नाराजगी जताई। सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय गौर घट्टी का भी निरीक्षण किया। वहां पर एक शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि उक्त शिक्षक आनलाइन आवेदन करके छुट्टी पर गया है। सीडीओ के भ्रमण के दौरान क्षेत्र में हलचल मची रही।

chat bot
आपका साथी