ज्वेलरी शाप से गायब सोने का नहीं मिला सुराग

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) तहसील मुख्यालय पर दीपावली की पूर्व संध्या पर नाटकीय अंदाज में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 06:09 PM (IST)
ज्वेलरी शाप से गायब सोने का नहीं मिला सुराग
ज्वेलरी शाप से गायब सोने का नहीं मिला सुराग

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर दीपावली की पूर्व संध्या पर नाटकीय अंदाज में ज्वेलरी शाप से गायब हुए सोने का शनिवार को भी कोई अता पता नहीं चल पाया। दुकानदार अनुराग जौहरी ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बावजूद अभी तक मामले को पुलिस ने पंजीकृत भी नहीं किया है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष में नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं पुलिस समूचे प्रकरण को संदिग्ध बताने में जुटी हुई है।

बताते चलें कि दीपावली की पूर्व संध्या बुधवार की रात कोतवाली से महज चंद कदम दूर स्थित मुख्य चौक पर दुकान बंद करते समय शगुन ज्वेलर्स के मालिक अनुराग जौहरी ने कार सवार दो संदिग्ध युवकों पर करीब सौ ग्राम सोना के तैयार आभूषण गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को उसी रात करीब दस बजे सूचना दी थी। मामले को लेकर पुलिस तत्काल सक्रिय होकर इलाके की नाकेबंदी कर उसकी पतारसी करने की कोशिश भी निशानदेही के आधार पर की, कितु चार घंटे तक चले आपरेशन के बावजूद पुलिस के हत्थे उस रात संदिग्ध नहीं चढ़े। दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद मामले को संदिग्ध बताने लगी। कोतवाल राघवेंद्र सिंह के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में कही कोई पैकेट नहीं दिखाई दे रहा है। कथित आरोपित के हाथ में सिर्फ पर्स के अलावा कुछ भी नही दिख रहा है। पर्व में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने मामले को उस दिन जांच की बात कह कर टाल दिया। दूसरे दिन पीड़ित पक्ष ने पुलिस को फिर से समूचे घटनाक्रम को अवगत कराते हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर दिया। कितु पुलिस मामले की गहनता पूर्वक जांच कर कार्रवाई का भरोसा देकर टरका दिया।

chat bot
आपका साथी