शासन के कड़े फैसले के बाद भी हो रही लापरवाही

कोरोना वायरस अब तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व चीन के बुहान शहर से यह बीमारी निकल भारत समेत पूरे विश्व में अपना पैर पसार इंसान को घर में रहने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:12 PM (IST)
शासन के कड़े फैसले के बाद भी हो रही लापरवाही
शासन के कड़े फैसले के बाद भी हो रही लापरवाही

जागरण संवाददाता, गोविदपुर (सोनभद्र) : कोरोना वायरस अब तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व चीन के बुहान शहर से यह बीमारी निकल भारत समेत पूरे विश्व में अपना पैर पसार इंसान को घर में रहने, घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। दूसरे स्टेज में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद करनी पड़ रही है। सरकार कड़े फैसले ले रही है, बावजूद लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा दो गज दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। म्योरपुर के सीएचसी अधीक्षक डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ना है तो अपने हाथों को दिन में करीब 10 से 15 बार अच्छी तरह से धोना है। सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है, घर से बाहर बिना मास्क के बिल्कुल न निकलना है। शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करना है। होटल में खाने से बचे और गर्म पानी का प्रयोग ज्यादा करें। सुबह शाम गिलोय का काढ़ा बना कर पिएं, रात्रि में दूध में हल्दी डाल कर पिएं, आंवला खाएं उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से फैल रही है। बिना जरूरत के बाजार बिल्कुल न जाएं।

chat bot
आपका साथी