2500 परिवारो को राशन देगा एनसीएल

कोरोना वायरस जनित विश्व व्यापी समस्या और लाकडाउन जैसी परिस्थिति में एनसीएल जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग कर रही है। जिससे की समाज के अंतिम आदमी तक जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:01 PM (IST)
2500 परिवारो को राशन देगा एनसीएल
2500 परिवारो को राशन देगा एनसीएल

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : कोरोना वायरस जनित समस्या और लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में एनसीएल जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग कर रही है। जिससे की समाज के अंतिम आदमी तक जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस अभिनव प्रयास के तहत एनसीएल ने सीएसआर के तहत रविवार से सोनभद्र जिले के ढाई हजार परिवारों को उनके घरों पर राशन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की है। जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा चिन्हित दो हजार पांच सौ परिवारों को एनसीएल द्वारा राशन किट दिया गया है। लगभग 19 लाख की लागत के राशन किट को सोनभद्र के चोपन, बभनी, राब‌र्ट्सगंज, नगवां, घोरावल व चतरा ब्लाकों के जरूरतमंद परिवारों के चौखट तक पहुंचाने का बीड़ा एनसीएल ने उठाया है। कोरोना वायरस जनित इस वैश्विक महामारी में एनसीएल बड़े स्तर पर सिगरौली व सोनभद्र में हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही हैं। एनसीएल ने दो सौ आइसोलेसन बेड, आस-पास के क्षेत्रों में सेनीटाइजेसन, 62 हजार से अधिक मास्क की व्यवस्था की है।

chat bot
आपका साथी