जेम पोर्टल की रैंकिग में एनसीएल अव्वल

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:18 PM (IST)
जेम पोर्टल की रैंकिग में एनसीएल अव्वल
जेम पोर्टल की रैंकिग में एनसीएल अव्वल

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जेम पोर्टल पर उत्पादों की नई श्रेणियों के निर्माण एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अधिकतम उत्पादों, सेवाओं को जेम पोर्टल से खरीदने की दिशा में एनसीएल प्रबंधन ने जेम प्राधिकरण द्वारा जारी रैंकिग में अव्वल स्थान हासिल किया है। यह रैंकिग जेम प्राधिकरण ने सभी सरकारी उपक्रमों के लिए मुख्यत: पांच मानकों (आर्डर वैल्यू, वाल्यूम, विकृत उत्पादों की संख्या, समय पर भुगतान तथा ओवरआल रैंकिग ) के आधार पर जारी की है। जेम प्राधिकरण द्वारा जारी इस सूची में एनसीएल को सभी सीपीएसई में ओवरआल रैंकिग में प्रथम, समय से भुगतान के लिए प्रथम स्थान के साथ प्लेटिनम पुरस्कार भी मिला है। एनसीएल ने आर्डर वाल्यूम एवं अधिकतम अलग अलग उत्पादों की श्रेणी में भी बेहतर स्थान मिला है।

chat bot
आपका साथी